PM मोदी ने आज महिला विश्व कप विजेता टीम इंडिया से मुलाकात की। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना समेत पूरी टीम ने प्रधानमंत्री से बातचीत की और अपनी जीत के अनुभव साझा किए। मुलाकात के दौरान खिलाड़ी भावुक नजर आईं, वहीं PM मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि देश की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। महिला क्रिकेट के इस सुनहरे पल में भावनाओं, गर्व और प्रेरणा की झलक देखने को मिली। <br /> <br />#PMModi #WomensWorldCup #TeamIndia #HarmanpreetKaur #SmritiMandhana #IndianCricket #BCCI #CricketNews #PMModiMeetsTeamIndia #WomenInSports<br /><br />~HT.96~
